तना और फल छेदक किटक का प्रकोप दिखाई दे रहा है.
रोकथाम
१)क्षतिग्रस्त फल, तने और छेद वाले फलों को एकत्र करके नस्ट करें…
२) * स्पिनोसैड 45% एससी @ 3 मिली / 10 लीटर पानी का छिड़काव करें।
थायोडाइकार्ब** 75 डब्ल्यूपी% @ 25 ग्राम / 10 लीटर पानी का छिड़काव करें।
इमामेक्टिन बेंजोएट** 5% एसजी @ 5 ग्राम / 10 लीटर पानी का छिड़काव करें।
साइपरमेथ्रिन** 25% ईसी @ 10 मिली / 10 लीटर पानी का छिड़काव करें।
