मिट्टी में चुना का प्रमाण ज्यादा होणे के कारण पत्तो में ज्यादा तर आयरन, गंधक और कॅलसियम उर्वरक कि कमी दिखाई देती है. इसके कारण पत्तो के उपरी हिस्सो सुख जाते है. और साथ में पत्तो प्र आने वाला रोग जैसे कि (leaf spot) इन दो वजह से पत्ते सुख जाते है.
रोकथाम
१) ठीबक सिचाई के साथ कॅल्सियम नायट्रेंट उर्वरक @५ किलो + ०.५२.३४ घुनशील उर्वरक @५ किलो/एकड /२०० लिटर पाणी में मिलाकर दे.
२) आयरन सल्फेट @२० ग्राम + tilt (प्रोपीकोनॅझोल २५%)@१० मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.