1y1

poudhe se poudhe ki duri

किसान भाईयोने पाहिलेसेही रोपाई कर दि गई है, जिस क्षेत्रमें बाकी है उस जगह पर नीचे दिये गये सलाह का पालन करे.

धान के रोपाई के अंतर.
एक वर्गमीटर क्षेत्रफल में कम से कम 33 पौधे होने चाहिए। देर से रोपाई करने की दशा में अथवा ऊसर भूमि में रोपाई के लिए 15×10 सें.मी. की दूरी पर लगभग 35-40 दिनों पुरानी पौध तथा प्रत्येक स्थान पर 3-4 पौध की रोपाई करें।